NEWSPR डेस्क। पटना के दीदारगंज नेशनल हाईवे NH-30 पर तेज रफ्तार से पटना की ओर आ रही एक ट्रक ने झोपड़ी में जोरदार टक्कर मारते हुए 40 फीट गड्ढे में जा गिरी इसके बाद ट्रक चालक और खलासी ट्रक से निकलकर भाग निकला। नेशनल हाईवे NH-30 पर टायर का पंचर बनाने का दुकान खुले हुए थे और रात में दुकान के अंदर कोई नहीं था. जिसके कारण दुकानदार की जान आज बच गई है.
बताया जा रहा है कि तरके सुबह 3:00 बजे के करीब बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक पटना की ओर आ रही थी ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और झोपड़ी में मारते हुए टक्कर 40 फीट गड्ढे में जा गिरी। ट्रक दुर्घटना की जानकारी दीदारगंज थाना को दे दी गई है. पुलिस ट्रक चालक के बारे में पता लगाने में जुट गई है टायर पंचर बनाने वाले दुकानदार का कहना है कि रोजी रोजगार का एक ही मात्र साधन था वह भी सड़क दुर्घटना में बर्बाद हो गया है
ट्रक मालिक से दुकानदार की क्षतिपूर्ति की मांग की है और प्रशासन से भी सहयोग की मांग दुकानदार ने की है. ट्रक पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल ट्रक पर लोड था, ट्रक दुर्घटना के बाद 40 फीट गड्ढे में देख सकते हैं किस तरह से कोल्ड ड्रिंक की बोतले बिखरा हुआ है।