मोतिहारी में तेज रफ्तार ट्रक ने दो छात्रों को रौंदा, दोनों की मौके पर ही मौत, कोचिंग जाने के दौरान हुआ हादसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है, जहां रफ्तार का करह देखने को मिला। सोमवार अहले सुबह कोचिंग जा रहे दो छात्रों को तेज रफ्तार के ट्रक ने रौंद दिया। जिससे दोनों छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तेज रफ्तार की कहर से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर डीएसपी सहित थाना पुलिस पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुट गई। घटना शिकारगंज थाना क्षेत्र के कठमलिया चौक की है ।

इधर, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटना के खिलाफ शिकारगंज-ढाका पथ को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर डीएसपी सहित कई थाना पुलिस और पदादिकारी पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी है। वहीं ट्रक को जब्त कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार ट्रक ओवरलोड था। साथ ही ट्रक पर दो-दो नम्बर प्लेट लगे थे। ग्रामीण प्रतिदिन ओवरलोड और तेज गति से ट्रक सड़क पर दौड़ने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया ।

वहीं सिकरहना डीएसपी ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से दोनों छात्र की मौत घटनास्थल पर हो गयी। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दोनों परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलवाया जाएगा ।वहीं ट्रक की दो दो नम्बर की जांच और ओवरलोड की जांच कराकर गाड़ी संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article