NEWSPR DESK- पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहां दानापुर के रूपसपुर थाने में किन्नरों ने आज जमकर हंगामा किया है। बताया जा रहा है कि पूर्वी गोला रोड में किन्नर बधाई मांगने गई थी। तभी वहां के स्थानीय युवक ने किन्नरों की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में दो-तीन किन्नर बुरी तरह जख्मी हो गए।
वहीं किन्नरों ने बताया कि स्थानीय युवक ने लोहे के रॉड से किन्नरों को बंधक बनाकर कर उसे बुरी तरह से पीटा इस घटना से गुस्साए सैकड़ो किन्नरों ने थाना पहुंच कर थाने का घेराव कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगी।
वही बढ़ते हंगामे को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर, श्यामनंदन शर्मा नाम के आरोपी युवक को फौरन गिरफ्तार कर लिया है।