NEWSPR डेस्क। मुंगेर के एक स्कूल में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां जबरन विद्यालय मे घुसकर बच्चे को मारने का मामला सामने आया है। असरगंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय असरगंज के प्रांगण में दो चचेरे भाईयों में खेल-खेल में झड़प हुआ। जिसके बाद परिवार वाले भी पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि करण कुमार और संजीव कुमार दोनों चचेरा भाई है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ाई करते हैं। दोनों का खेल खेल में झड़प हुआ। इस झड़प की जानकारी करण कुमार के पिता दिनेश रविदास को पता चलते ही गुस्से से आग बबूला होकर स्कूल के प्रांगण में जा पहुंचे और बच्चों की पिटाई कर दिया। जिसको लेकर संजीव कुमार के परिजन भी वहां आए। जिसके बाद स्कूल में देखने वालों का हुजूम लग गया। वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक रेणु कुमारी ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है। हालांकि सभी को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है। आगे अगर फिर ऐसी कुछ होता है तो संज्ञान लिया जाएगा।
मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट