बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य में ऐतिहासिक सुधार: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का विपक्ष पर पलटवार

Patna Desk

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने तेजस्वी यादव के बयानों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में काफी सुधार हुआ है। प्रदेश में आपराधिक घटनाएं भी पहले के मुकाबले कम हुई हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही आलोचना करना है, लेकिन राज्य में एनडीए की सरकार ही बनेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही इसके नेता होंगे।शिक्षकों को लेकर उन्होंने कहा कि अब शिक्षक अपने आचरण में सुधार ला रहे हैं, और जो शिक्षक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

सरकार बच्चों और बच्चियों को मुफ्त किताबें उपलब्ध करा रही है।मैट्रिक परीक्षा परिणाम को लेकर उन्होंने बताया कि बिहार ने पूरे देश में सबसे पहले अपना रिजल्ट जारी किया है। इस साल बच्चों और बच्चियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सरकार उन छात्रों को प्रोत्साहन राशि दे रही है और उन्हें चिन्हित कर आर्थिक मदद भी दी जाएगी।स्कूलों की व्यवस्था पर उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में अब ढांचा बेहतर हुआ है। स्कूल प्राचार्यों को अब ₹50 हजार तक की एडवांस राशि दी जा रही है, ताकि वे छोटे-मोटे मरम्मत कार्य जैसे पंखों की मरम्मत, टेबल-कुर्सियों की मरम्मत आदि स्वयं करवा सकें। अब इसके लिए उन्हें विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Share This Article