माहे रमजान के शुक्रवार की नवाज और होली एक दिन पढ़ने को लेकर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम- वरीय पुलिस अधीक्षक*रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर भागलपुर के समानाथालय स्थित समीक्षा भवन में आज जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के अध्यक्षता में एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक के अलावे कई प्रशासनिक पदाधिकारी और सभी थानों के थानेदार भी शामिल थे, वही जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने शहर वासियों को होली की बधाइयां दी।
साथ ही उन्होंने रंगों का त्योहार भाईचारे का त्योहार आपस में मिलजुल कर मनाने की सलाह दी उन्होंने कहा सौहार्द वातावरण में होली का पर्व मनाए यह उत्साह का पर्व है , वहीं उन्होंने शुक्रवार को पढ़ने वाले नमाज और होली पर्व को शांति ढंग से मनाने की भी अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्हें रंग लगाने से परहेज है उन्हें जबरदस्ती रंग न लगे यह खुशी का पर्व है खुशी-खुशी मनाएं कोई दूसरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि इस होली और रमजान पर होने वाले शुक्रवार को नमाज एक साथ होने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं सभी जगह पर पुलिस बल तैनात रहेगी वहीं शहर वासियों को वरीय पुलिस अधीक्षक में होली की बधाई देते हुए भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाने की बात कही।