NEWS PR डेस्क : पटना के बाईपास थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जहाँ नेशनल हाईवे-30 के करमली चक के पास शनिवार तड़के एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा गोदाम आग की लपटों में तब्दील हो गया। आग की ऊंची लपटें दूर तक दिखाई दे रही हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने में जुटी हैं, लेकिन प्लास्टिक सामग्री ज्यादा होने के कारण आग काबू में नहीं आ रही है। दमकल कर्मी लगातार पानी की बौछार कर आग को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
आसपास के घरों और दुकानों में आग के फैलने के खतरे को देखते हुए पुलिस ने इलाके को पूरी तरह खाली करवाना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों की भीड़ को दूर किया जा रहा है ताकि राहत कार्य में बाधा न हो।
करीब डेढ़ घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और लपटें लगातार भड़क रही हैं। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन नुकसान लाखों में होने की आशंका है। घटना स्थल पर हालात लगातार गंभीर बने हुए हैं।