NEWSPR डेस्क। कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है. इसी बीच लोगों के मन में इस वायरस को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं जैसे- यह महामारी क्या प्राकृतिक है या फिर इसे लैब में तैयार किया गया है? हालांकि ये सवाल अभी भी एक बड़ी पहेली के रूप में दुनिया के सामने है.
इन सवालों के बीच कोरोना संकट पर बोलकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरने वाले अमेरिकी एक्सपर्ट डॉ. एंथेनी फाउची की भी राय सामने आई है जो चर्चा का विषय बन चुकी है. फाउची की मानें तो कोरोना एक प्राकृतिक बीमारी है, ये स्वीकार करना आसान नहीं है.
दरअसल, पिछले दिनों एक इंटरव्यू में जब एंथेनी फाउची से सवाल किया गया कि क्या उन्हें भरोसा है कि कोरोना वायरस प्राकृतिक तरीके से ही दुनिया में आया है ? इस सवाल का जवाब देते हुए फाउची ने कहा कि नहीं… मैं इसपर विश्वास नहीं करूंगा…. मुझे लगता है इस बात की जांच होनी अभी शेष है कि चीन में ऐसा क्या हुआ, जिससे कोरोना वायरस का जन्म हुआ.
फाउची के अनुसार, अभी तक जिन्होंने कुछ जांच की है उससे यक बात सामने आई है कि ये किसी जानवर से आया है और फिर इंसानों में फैलाता चला गया है. लेकिन इसके कुछ और भी होने के आसार हैं. अमेरिकी एक्सपर्ट का कहना है कि अभी हमें इसपर जांच की आवश्यकता है, ताकि हम वायरस के ओरिजन का पता लगा सकें.
यहां चर्चा कर दें कि कोरोना वायरस को लेकर अभी तक अलग-अलग थ्योरी सुनने को मिली है. यदि आपको याद हो तो पहले इस वायरस की वजह एक चमगादड़ को बताया गया था. बाद में और भी बातें सामने आई और कहा गया कि इसे लैब में तैयार किया गया है. साथ ही दावा किया गया तो किसी ने इसे एक बायोलिजिकल हथियार के तौर इस्तेमाल किया है.
कुछ महीने पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस के ओरिजन पर जांच भी बैठाने का काम किया गया, लेकिन चीन ने उसमें ना के बराबर ही सहयोग किया. हालांकि, अमेरिका सहित दुनिया के कई ताकतवर देश कोरोना वायरस के पीछे चीन को ही जिम्मेदार माना है.