‘माल-पानी नहीं दोगी तो काम कैसे होगा’, बिना घूस के बात करना पसंद नहीं करते गोपालगंज के ये दारोगा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज बिहार में भ्रष्ट अधिकारी लगातार गिरफ्तार होते हैं। विजिलेंस की छापेमारी होती है। रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार होते हैं। लेकिन, भ्रष्टाचार की आंच पर पकी हुई लालच की रोटी उन्हें इतनी पसंद होती है कि वे बार-बार रिश्वत की मांग करते हैं। गोपालगंज के एक ओपी प्रभारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दारोगा महिला से जमीन विवाद का मामला सुलझाने के लिए माल-पानी की मांग कर रहे हैं। दारोगा का माल-पानी मांगने वाला ये वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

माल-पानी मांग रहे हैं दारोगा जी
गोपालगंज में इन दिनों पुलिस एक वीडियो की सत्यता की जांच में जुटी है। हालांकि, वीडियो में खुलेआम दारोगा रिश्वत मांगते दिख रहे हैं। महिला के साथ जमीन विवाद का मामला सुलझाने के लिए दारोगा पैसे की डिमांड कर रहे हैं। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया है। वीडियो में दारोगा पहले महिला के सामने किसी से फोन पर बातचीत करते हैं। उसके बाद जब महिला पूछती है कि मुझे क्या करना होगा। दारोगा जी स्पष्ट कहते हैं कि माल-पानी दो। महिला कहती है कि सिर्फ माल-पानी पर ही काम कीजिएगा।

डीआईजी ने किया निलंबित
मामला गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के अंदर आने वाले माधोपुर सहायक थाना का है। जहां के ओपी प्रभारी कामेश्वर प्रसाद यादव महिला से रिश्वत की डिमांड कर रहे हैं। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद डीआईजी के निर्देश पर आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि माधोपुर की रहने वाली एक महिला ने जमीनी विवाद को लेकर ओपी प्रभारी कामेश्वर यादव से मदद की गुहार लगाई थी। इसी गुहार के बाद ओपी प्रभारी ने खर्चा पानी देने की बात कही। ओपी प्रभारी ने कहा कि बिना माल-पानी के जमीनी विवाद में वे नहीं जायेंगे। इस बातचीत को किसी ने रिकॉर्ड कर दिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

घूसखोर दारोगा
इस वीडियो को लेकर जब सारण डीआईजी के पास शिकायत व्हाट्सअप से भेजी गई। तब सारण डीआईजी ने मामले को गंभीरता से लिया और एसपी को मामले की जांच करने का आदेश दिया। वीडियो सामने आने के बाद डीआईजी ने आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। एसपी आनंद कुमार ने कहा कि ओपी प्रभारी का वीडियो सामने आने के बाद डीएसपी हेडक्वार्टर ज्योति कुमारी मामले की जांच कर रही हैं। लेकिन, इससे पहले ही वीडियो के आधार पर दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जा रहा है। गोपालगंज में जमीनी विवाद को लेकर पैसे की लेनदेन का यह कोई पहला मामला नहीं है। बताया जाता है की यह वीडियो 3 माह पुराना है। NEWSPR इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Share This Article