NEWSPRडेस्क। कोरोना वायरस और वायरल फीवर के खतरे से निपटने के लिए बिहार का स्वास्त्ल विभाग अलर्ट मोड पर है. इसी बीच प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने भी दिया दस्तक दे दिया है. चिंता की बात यह है कि स्वाइन फ्लू के मामले लगातार ब़ढ़ते जा रहे हैं. बता दें कि राजधानी के पारस हॉस्पिटल में शुक्रवार को दो नए मरीज भर्ती हुए हैं, इसी के साथ स्वाइन फ्लू के अब तक 6 मरीज सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को अस्पताल पहुंचकर मरीजों की जानकारी ली। स्वाइन फ्लू की दस्तक को देखते हुए अधिकारियों ने अलर्ट कर दिया है। लक्षण मिलने पर लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने की सलाह दी गई है। जिन मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, उनमें पटना के समनपुरा इलाके के 25 वर्षीय युवक नावेद अंजुम, फुलवारीशरीफ के 55 वर्षीय अरविंद कुमार, सीतामढ़ी के 48 वर्षीय सुरेश प्रसाद तथा आरा की 58 वर्षीय धर्मशीला देवी शामिल हैं। इन मे इनमें जुलाई में एक, अगस्त में पांच तथा सितंबर में तीन मरीज भर्ती किए गए हैं। हालांकि इस बीमारी से किसी मरीज की मौत की सूचना नहीं है।
इसी के साथ, डॉक्टर ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है और कहा कि इसके लक्षण पर जरूर गौर करें, जिसमें बुखार के साथ सर्दी, जुकाम, खांसी, गले में खराश और सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से मिलें।