मुजफ्फरपुर में भारी मात्रा में गांजा बरामद, उत्पाद विभाग ने एक अभियुक्त को भी किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  शराब के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब उत्पाद विभाग के रडार पर मादक पदार्थों के तस्कर है। बिहार में शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद शराब के तस्करों के खिलाफ से जहां उत्पाद विभाग की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं मादक पदार्थों की तस्करी और इसके बेचे जाने को लेकर जानकारी पर उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में मादक पदार्थ गांजे को बरामद किया है। मामले में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी हुई है।

जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि शराब के बाद अब उत्पाद विभाग की टीम मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चला रही है ताकि नशे के कारोबार को खत्म किया जा सकें। अब इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र इलाके में सूचना के आधार पर गांजे की खेप बेची जा रही है जिसको जब्त किया किया गया है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। मामले में एक अभियुक्त की गिरफ्तार भी किया गया है। जिसको एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article