घर से भारी मात्रा में गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र से नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने रानीपुर निचली गली से एक युवक को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक के घर से करीब साढ़े तीन किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसे छुपाकर रखा गया था। आरोपी की पहचान राजीव कुमार राय के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, राजीव कुमार राय पहले भी गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है, इसके बावजूद दोबारा नशे के धंधे में सक्रिय था।

पुलिस ने गांजा को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले को लेकर पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के तार किस किस से जुड़े हैं. फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है.

Share This Article