स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। भागलपुर नवगछिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से 201.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. इस मामले में वाहन चालक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, और स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है.

SP प्रेरणा कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो वाहन से भारी मात्रा में गांजा नवगछिया की ओर ले जाया जा रहा है. सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई के लिए नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया.

इस टीम ने कदवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कदवा चौक के पास वाहन जांच अभियान चलाया जांच के दौरान टीम ने स्कॉर्पियो को रोका और उसकी तलाशी ली तलाशी में वाहन से कुल 201.6 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. मौके से वाहन में सवार खगड़िया निवासी संतोष कुमार और वाहन चालक मधेपुरा निवासी मंटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Share This Article