NEWS PR डेस्क : भागलपुर जिले में अंधविश्वास का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ डायन होने का आरोप लगाकर पति और पत्नी की बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गई। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज) में भर्ती कराया गया है |
घटना गोराडीह थाना क्षेत्र के फाजिलपुर डंडा बाजार की है। घायल दंपती की पहचान सुभाष यादव और उनकी पत्नी विशेखा देवी के रूप में हुई है जानकारी के अनुसार, दोनों अपने घर पर थे, तभी पड़ोस की गोतनी मिला देवी ने डायन होने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने लाठी-डंडों से पति-पत्नी पर हमला कर दिया हमले में सुभाष यादव के सिर में गंभीर चोट आई है, जिससे सिर फट गया है, जबकि उनकी नाक पर भी गंभीर जख्म हैं |
वहीं उनकी पत्नी विशेखा देवी को भी शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं घायल विशेखा देवी ने बताया कि उनकी गोतनी अक्सर उन्हें डायन बताकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती रही है, और इसी अंधविश्वास के चलते इस बार जानलेवा हमला किया गया
घटना की सूचना मिलते ही गोराडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित पक्ष से लिखित शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
इस घटना ने एक बार फिर समाज में फैले अंधविश्वास और डायन प्रथा जैसी कुरीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं बावजूद कानून और जागरूकता अभियानों के, ऐसे मामले लगातार सामने आना चिंता का विषय बना हुआ है
भागलपुर से शयामानंद सिह की रिपोर्ट —