पति ने नहीं घुमाया सोनपुर मेला तो पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश, पढ़ें फिर क्या हुआ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला घूमना, शॉपिंग करना, पशु देखना, प्रदर्शनियों को देखना, झूला झूलना व रंगारंग कार्यक्रम देखना भला कौन नही चाहेगा. लेकिन, क्या इस चाहत के पूरा नहीं होने पर कोई आत्महत्या का भी प्रयास कर सकता है? आप कहेंगे शायद नहीं, लेकिन ऐसा हुआ है जब पति के द्वारा सोनपुर मेला घुमाने से इंकार करने पर पत्नी ने जीवन लीला ही समाप्त करने का प्रयास किया है.

घटना हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र स्थित जढुआ की है जहां जढुआ और गर्दनिया चौक के बीच के एक गांव की महिला ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करनी चाही जब उसके पति ने सोनपुर मेला घुमाने का वादा तोड़ दिया. बताया गया कि महिला के पति ने महिला के बार-बार जिद करने पर उसे मेला घुमाने का वादा किया था. लेकिन निजी कंपनी में काम करने के कारण पति को छुट्टी नहीं मिली और पति अपना वादा पूरा नहीं कर सका. जिससे नाराज होकर महिला ने कीड़ा मारने वाली दवा घोलकर पी लिया और जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों द्वारा आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया जहां पूरी रात इलाज के बाद महिला की हालत में सुधार आया.

परिजनों ने तबियत पूछी तो हाल बताने के बजाए वह अपने मेला जाने की जिद पर अड़ी हुई थी. उसने कहा की वह तब ही जीवित रहेगी जब उसे मेला घुमाया जाएगा. पति ने फिर सोनपुर मेला ले जाने के लिए सदर अस्पताल में वादा किया और तब पत्नी घर गई. पति ने कहा ठीक हो जाने के बाद मैं तुम्हें सोनपुर मेला घुमा दूंगा.

हालांकि बाद में परिजनों ने अपना बयान बदल दिया और कहा कि महिला भूलवश घर साफ करने के दौरान पानी के जगह कीड़ा मारने वाली दवा पी ली थी जिसका इलाज हो गया है और बाकी का इलाज घर पर किया जाएगा. जाहिर है महिला के परिजन नहीं चाहते थे कि मामला पुलिस केस में तब्दील हो और उन्हें कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाना पड़े.

Share This Article