कोरोना महामारी ने हमें बहुत कुछ सीखा दिया. जब आपातकाल के हालात बनते हैं तो हममें से बहुत लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आते हैं. बहुत ऐसे भी हैं जो इस दौर में भी बुरा काम करने से, किसी की जरूरत का फायदा उठाने से बाज नहीं आते हैं. लेकिन लोग ऐसे भी हैं जो मजहब से ऊपर उठकर एक-दूसरे के सामने इंसानियत की मिसाल खड़ी करते हैं. ऐसी ही एक खबर हैदराबाद से आई है जहां एक मस्जिद को कोरोना सेंटर में बदला गया है.
खबरों के मुताबिक, ये मस्जिद हैदराबाद के राजेंद्रनगर में है. इस मस्जिद के साथ एक स्कूल भी है. मस्जिद का नाम मस्जिद-ए-मोहम्मदी है. इस मस्जिद में फिलहाल 40 बेड का एक कोरोना आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. इस मस्जिद में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड्स हैं, मेडिकल की सुविधाएं भी हैं. इसमें मस्जिद वालों की मदद ‘हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन’ ने की है. उन्होंने इसमें सारी सुविधाएं फ्री रखी हैं.
इंडिया टाइम्स की खबर के मुताबिक, यहां 20 क्लासरूम हैं. हर कमरे में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 3 मरीजों को रखने के लिए सुविधा दी गई है. डॉक्टर्स, नर्सेज और रेस्ट एरिया के लिए अलग से प्रबंध किया गया है. हर फ्लोर में महिलाओं के लिए अलग रेस्ट रूम हैं. फाउंडेशन ने 75 लाख रुपये इसके लिए डोनेट किए हैं. यहां तक कि 24 घंटे तक एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जो कोरोना मरीज को घर से लेकर यहां आएगी.
इस कोरोना सेंटर में 50 लोगों का स्टाफ है. तीन शिफ्टों में काम किया जाएगा. इसमें चार डॉक्टर्स, चार नर्सेज और चार बेड साइड केयर करने वाले मुलाजिम होंगे. इन सबकी शिफ्ट 6-6 घंटे की होगी. फिजियोथेरिपिस्ट और डाइटिशियन भी यहां मौजूद रहेंगे, साथ में सफाईकर्मी और हेल्पर्स भी होंगे.