मोरा तालाब में किया गया प्रतिमा विसर्जन, सैकड़ों श्रद्धालुओं की लगी भीड़

Patna Desk

(नालंदा): रहुई प्रखंड के मोरा तालाब में रविवार को मां दुर्गा और मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मूर्ति विसर्जन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बिहारशरीफ और रहुई प्रखंड के अलग अलग स्थानों से प्रतिमा विसर्जन के लिए आए श्रद्धालुओं ने ढोल बाजे और डीजे के साथ प्रतिमा विसर्जन करने के लिए आए मोरा तालाब पहुंचे जहां श्रद्धालुओं ने मोरा तालाब में प्रतिमा विसर्जन से पहले पूजा व आरती किया।

इसके बाद प्रतिमा को विसर्जन किया। प्रतिमा विसर्जन को लेकर विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पहले से एसडीआरएफ की टीम व पुलिस प्रशासन की टीम की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वहीं बड़ी प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से क्रेन का इंतजाम किया गया था बड़ी मूर्ति जेसीबी के माध्यम से ही विसर्जन किया गया जिससे कि पूजा समिति के सदस्य एवं श्रद्धालुओं लोग सभी खुश दिखे।

Share This Article