NEWSPR डेस्क। पटना दिवाली और छठ पर बिहार आने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। पर्व त्योहार की इस मौसम में रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए 58 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा अब पूर्व मध्य रेल ने पूजा स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का भी परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दीपावली और छठ त्योहार के मद्देनजर ट्रेनों में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए 58 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पर्व त्योहार के इस मौसम में फ्लाइट के टिकट की दर भी काफी अधिक हो जाती है। साथ ही सीट मिलना भी मुश्किल होता है। इस कारण उसमें सफर करने वाले यात्री घर पहुंच कर पर त्योहार मनाने का विचार त्याग देते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे ही यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए पूर्व मध्य रेल अब पूजा स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का भी परिचालन करने जा रही है।
पूर्व मध्य रेलवे के CPRO वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी त्योहार के अवसर पर यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच 02249/02250 पटना-नई दिल्ली-पटना फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन किया जायेगा। उन्होंने बताया इस राजधानी फेस्टिवल स्पेशल में फर्स्ट एसी का 01 कोच, सेकंड एसी के 2 और थर्ड एसी के 16 को मौजूद रहेंगे।
गाड़ी संख्या 02250 नई दिल्ली-पटना फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 22, 25 और 27 अक्टूबर, 2022 को शाम 7.10 बजे खुलकर सुबह 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, सुबह 2.13 बजे प्रयागराज और सुबह 4.02 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए सुबह 6.50 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस पटना से दिनांक 23 एवं 26 अक्टूबर, 2022 को पटना से सुबह 9 बजे खुलकर सुबह 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., दोपहर 1.37 बजे प्रयागराज और शाम 3.45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए रात 8.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04076 अमृतसर-पटना पूजा स्पेशल 18, 22 और 26 अक्टूबर को अमृतसर से दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04075 पटना-अमृतसर पूजा स्पेशल 19, 23 एवं 27 अक्टूबर को पटना से शाम 4.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 6 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 04040 नई दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से शाम 19.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 4 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04039 बरौनी-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बरौनी से शाम 7.40 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली-गया पूजा स्पेशल 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से सुबह 08.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 00.30 बजे गया पहुंचेगी। यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्ली पूजा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गया से सुबह 07.10 बजे रवाना होकर रात 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. आदि स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी।
गाड़ी संख्या 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को आनंद विहार से रात 11.15 बजे खुलकर अगले दिन 9.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रात 11.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 04012 नई दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को नई दिल्ली से शाम 19.25 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से शाम 6 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, पनियहवा, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी ।
गाड़ी संख्या 01668 आनंद विहार-जयनगर पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से सुबह 10.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01667 जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से शाम 3 बजे खुलकर अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन मधुबनी, दरभंगा,समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 04010 आनंद विहार-जोगबनी पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से रात 11.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 05.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी-आनंद विहार पूजा स्पेशल 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जोगबनी से सुबह 9 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन अररिया, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर सोनपुर, छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।