IMA और भाषा के आह्वान पर कार्य बहिष्कार कर रहे सरकारी और निजी डॉक्टर।

Patna Desk

 

पूर्णिया में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में IMA और भाषा के द्वारा एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल का आह्वान किया । इसको लेकर सदर अस्पताल मैं इमरजेंसी सेवा को छोड़ ओपीडी सेवा बाधित रही वहीं निजी क्लिनिको में भी डॉक्टरों ने ओपीडी बंद रखा डॉक्टरों द्वारा ओपीडी बहिष्कार किए जाने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।

मुंगेर सदर अस्पताल के ओपीडी के साथ शहर के डॉक्टरों ने निजी क्लीनिक भी किया बंद । पूर्णिया में हुए डॉक्टरों के साथ मारपीट का कर रहे विरोध । वहीं सदर अस्पताल के ओपीडी सेवा बाधित रहने के कारण इलाज के अभाव में मरीज और उसके परिजन इलाज को इधर से उधर भटकते हुए परेशान दिख रहे । वहीं हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने बताया की पूर्णिया के सर्जन राजेश पासवान के साथ जिस तरह की घटना को अंजाम दिया गया वह कहीं से न्याय संगत नहीं है उसके साथ बुरी तरीके से मार पीट किया गया जिस कारण वे आईजीएमएस में एडमिट है ।जिसके विरोध में आज आईएमए और भाषा दोनो शामिल है संयुक्त रूप से सांकेतिक हड़ताल कर दिया। वहीं हड़ताल के बाद अस्पताल इलाज कराने आए मरीज और उसके परिजनों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ रहा है।

Share This Article