पटना डेस्क : IMA के आह्वान पर बिहारशरीफ में भी डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन किया। डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं और बाबा रामदेव के आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के विरोध में प्रदर्शन कर राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया गया। इसके अलावे आज सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक सभी सभी सरकारी व निजी चिकित्सीय संस्थानों में कोविड-19 एवं आकस्मिक सेवा को छोड़कर ओपीडी सेवा स्थगित रही। अपनी मांगों को लेकर IMA प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र सौंपेगी और बाबा रामदेव के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करेगी।
IMA बिहारशरीफ अध्यक्ष डॉ जवाहर लाल ने बताया कि डॉक्टरों पर हो रही हिंसा बहुत ही दुखद है। इससे डॉक्टरों के बीच भय का माहौल व्याप्त है, इसे रोकने के लिए सरकार जितनी जल्दी हो कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने चिकित्सा सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। सचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि बाबा रामदेव के दुर्भाग्यपूर्ण बयानों से संपूर्ण आधुनिक चिकित्सा जगत में रोष व्याप्त है। महामारी के इस दौर में कोविड-19 के इलाज में लगे चिकित्सकों का मनोबल टूटता है अतः सरकार से अनुरोध है कि कि इस पर उचित कार्रवाई की जाए । इस मौके आईएमए के कई चिकित्सक मौजूद थे।