News PR Live
आवाज जनता की

नवादा की एक महिला के बैंक खाते से 1.10 लाख रुपये की फर्जी तरीके से निकासी

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPRडेस्क। नवादा की एक महिला के खाते से 1 लाख 10 हजार की निकासी फर्जी तरीके से हो गयी है और वह अपने पैसे के वापसी लिए बैंक से लेकर थाना तक का चक्कर लगा रही है पर उसे हर जगह से टरकाया जा रहा है। मिली जानाकारी के अनुसार हिसुआ के पीएनबी शाखा में धनवा निवासी रूबी देवी का बैंक खाता है।इस खाता से अवैध रूप से 11 दिनों में दस-दस हजार रुपए की निकासी कर ली गयी है। महिला जब अपने अकाउंट का पासबुक अपडेट कराने बैंक गयी तो उसे अपने अकाउंट में कम पैसे मिले। इस बीच बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर को रिचार्ज करने पर 11 बार 10-10 हजार के हिसाब से कुल 1.10 लाख की निकासी होने का मैसेज मिला। 1.10 लाख की फर्जी तरीके से निकासी के बाद से महिला और उनका पूरा परिवार परेशान हो गया हैं। पीड़ित महिला अपनी पैसे की वापसी के लिए पहले हिसुआ स्थित पीएनबी शाखा पहुंची, पर बैंक प्रबंधन द्वारा लगातार बहानेबाजी करते हुए उसे वापस लौटाया जा रहा है। बैंककर्मियों के इस व्यवहार और अपने पैसे की वापसी को लेकर महिला ने हिसुआ थाना मे आवेदन दिया है।आवेदन के बाद पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है पर इस मामले मे अभी तक किसी तरह की कार्रवाई पुलिस नहीं कर पायी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.