भारत बंद का असर, राजधानी पटना में बस सेवा ठप

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। किसानों के समर्थन में भारत बंद का असर राजधानी पटना में दिखने लगा है. लगभग पूरी तरह से बस सेवाएं ठप है. यात्री परेशान हैं. दरअसल नए कृषि कानून को लेकर किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था. जिसके बाद तमाम विपक्षी पार्टियों ने भी किसानों के समर्थन में बंद का समर्थन किया है, और इस बंदी को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरने का फैसला किया है. जिसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. हालांकि किसान संगठनों ने बंद में शामिल होने से पहले राजनीतिक पार्टियों से पोस्टर और झंडा शामिल नहीं करने की अपील भी की है.

कृषि कानून बिल के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान किया गया है जिसका असर सुबह से ही पटना बस स्टैंड पर दिखने लगा है। सभी गाड़ी ठप पड़ी हैै लिहाजा यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि शादियों का सीजन चल रहा है और मोटे तौर पर शहरों से लोग अपने गांव के तरफ जा रहे है लेकिन भारत बंद के कारण लोगों को घर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

भारत बंद के ऐलान के बाद बस ड्राइवर डरे हुए हैं. यात्रियों को नही ले जाना चाह रहे हैं. उनका कहना है कि सिटी में गाय घाट के समीप गाड़ियों पर पथराव किया जा रहा है. गौरतलब है कि किसानों और सरकार के बीच पांचवे दौर की बातचीत भी विफल हो गई है. किसान नए कृषि कानून को लेकर सरकार की ओर से दी जा रही दलीलों से खुश नहीं हैं. उन्हें लग रहा है कि वर्तमान कृषि कानून किसानों के पक्ष में नहीं है.

Share This Article