नाथनगर में अखिल भारतीय पान समाज की अहम बैठक, आरक्षण व राजनीतिक विस्तार पर बनी रणनीती

Jyoti Sinha

भागलपुर अखिल भारतीय पांव समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक, नाथनगर स्थित केवी लाल रोड में आयोजित हुई इस बैठक का मुख्य एजेंडा पान तांती ततवा समाज के लिए आरक्षण की मांग,और इसे जल्द से जल्द बिहार व केंद्र सरकार द्वारा लागू करने की पहल को लेकर था बैठक में पान समाज की राजनीतिक पार्टी इंडियन इंकलाब पार्टी के विस्तार एवं सदस्यता अभियान को और अधिक तेज करने पर भी जोर दिया गया साथ ही, संगठन ने आगामी विधानसभा चुनाव में 140 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए रणनीति तैयारी शुरू करने की बात कही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पान तांती ततवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष तांती उपस्थित रहे.

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया ज्ञानू गुप्ता पान ने किया बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पान समाज लंबे समय से अपने अधिकार और आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है अब समय आ गया है कि समाज को राजनीतिक रूप से मजबूत बनाकर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए इस मौके पर प्रमोद तांती, देवेंद्र दास, संजय कुमार लाल, सुजीत कुमार लाल समेत बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे बैठक में मौजूद लोगों ने एकजुट होकर समाज की आवाज को सशक्त बनाने और पार्टी के मिशन को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया

Share This Article