जमुई: जमीन विवाद में दबंगों ने युवक को पीटा, इराक से लौटा था घर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जमुई में दबंगों ने एक युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। मामला सदर थाना के निकट थाना चौक पूरब टोला के पास का है। जहां इराक से लौटे युवक को दिनदहाड़े 10 से 12 की संख्या में दबंगों ने बुरी तरीके से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक सोमवार को सुबह ही इराक से वापस अपने घर पहुंचा था। युवक के परिवार वाले से दबंग के साथ पुराना जमीन विवाद चल रहा था। जिसको लेकर युवक को दबंगों ने इतनी बुरी तरीके से पीटा की उसका सिर फट गया और हाथ भी टूट गया। घायल युवक की पहचान फिरोज आलम के रूप में हुई। घायल फिरोज आलम इराक में निजी कंपनी में बतौर इलेक्ट्रीशियन फॉर मैन का कार्य करता है।

घायल युवक के भाई परवेज आलम ने बताया कि हमारे भाई को जमीन विवाद को लेकर बिलाल मियां और उनके 6 बेटों के साथ चार पांच अज्ञात लोगों ने मिलकर लाठी-डंडे, गड़ासा लोहे का रॉड से मार कर सिर फोड़ दिया और हाथ तोड़ दिया। पूर्व से ही बिलाल मियां के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। जिसको लेकर जमुई थाना और अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित शिकायत भी दिया गया है। बिलाल मियां और उसके पुत्र परवेज तबरेज उस्मान आसिफ अरफान उसका छोटा बेटा के साथ 4 से 5 की संख्या में मिलकर मेरे भाई को मौत के घाट उतारने की योजना थी।

Share This Article