सीमित संसाधन में होनहार ने बना दिया यह यंत्र, प्रधानमंत्री के नाम पर रख दिया नाम

Sanjeev Shrivastava

सुशील, भागलपुर

भागलपुर: जिले के कुर्मा पंचायत निवासी रामानंद पासवान ने एक टॉर्च बनाया है जो ताली के आवाज पर जलती और बुझती है। युवक का मानना है कि इस टॉर्च को यदि अच्छे तरीके से मॉडिफाई कर भारत के सीमा पर लगा दिया जाए तो घुसपैठ को रोका जा सकता है साथ ही गांव घरों में होने वाले चोरी पर भी लगाम लगाया जा सकता है।

रामानंद ने भारतीय सैनिकों पर सोते हुए हालत में हुए हमले के बाद इस तरह के हमले को रोकने के लिए कुछ बनाने का संकल्प लेकर दिन रात एक कर यंत्र को बनाया है। रामानंद ने केवल आठवीं तक की पढ़ाई की है और सीमित संसाधन और जुगाड़ टेक्नोलॉजी से कई अलग अलग तरह का यंत्र भी बनाया है, जिसमें से एक ताली और आवाज के इशारे से जलने वाला टॉर्च तो दूसरा ब्लूटूथ के माध्यम से जलने वाला टॉर्च शामिल है।

रामानंद भागलपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर कुर्मा पंचायत के कुर्मा गांव के पासवान टोला का रहने वाला है। रामानंद के बनाये टार्च की पूरे इलाके में चर्चा है। छह भाई बहनों में केवल एक बहन की शादी हुई है, बाकी सभी रामानंद से छोटे हैं। ये सब भी रामानंद का साथ देते हैं। रामानंद के माता-पिता मजदूरी करते हैं। रामानंद ने कई मिसाइल बनाने का डायग्राम भी तैयार किया है। रामानंद ने टॉर्च का नाम मोदी टॉर्च रखा है। सबसे बडी बात घर में अधिक पढ़ा-लिखा रामानंद ही है। रामानंद ने पैसे की कमी की वजह से पढ़ाई छोड़ दिया। घर के काम में उन्हें मन नहीं लगता है वह दिन-रात कुछ अलग करने के लिए सीमित संसाधन में ही एक्सपेरिमेंट करते रहता है।

Share This Article