भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के बंसीटीकर गांव में बीते रात टुनटुन पासवान के घर में किसी ने आग लगा दी। वहीं टुनटुन पासवान की पत्नी और उसके पुत्र ने अपने पड़ोसी बबलू पासवान और उसकी पत्नी धुरपतिया देवी और उसके बच्चों पर घर में आग लगाने और तोड़ फोड़ करने का आरोप लगाया है।
जबकि धुरपतिया देवी ने कहा कि उक्त पक्ष अपने से घर में आग लगा कर हमलोगों को फंसाना चाहता है। हालांकि सूत्रों के अनुसार पता चला है कि रास्ते को लेकर दोनों पक्ष बराबर लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं। वहीं सबौर थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि हमें आवेदन नहीं मिला है जैसे ही कोई पक्ष लिखित आवेदन देंगे जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.