NEWSPR डेस्क। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के 14 पंचायत में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हो गया। हालांकि इस दौरान सरकारी दिशा निर्देश की धज्जियां भी खूब उड़ी। कहते हैं दर्पण कभी झूठ नहीं बोलता। आपको तस्वीरों में भी यह साफ दिख जाएगा। प्रखंड के अलग अलग पंचायत के तमाम मतदान केंद्रों पर उमड़ी यह भीड़, जो घंटों अपनी बारी के लिए उत्साहित भी हैं। खासकर हर बूथों पर पुरुषों के अनुपात में महिलाओं की भागीदारी अच्छी रही, जो जिउतिया पर्व में निर्जला रहने के बाद भी मतदान के लिए पहुंची। ताकि इस बार वो अपने मतों से बेहतर जनप्रतिनिधि का चयन कर सके, जो क्षेत्र में विकास की गंगा बहा सके। लेकिन इन सबके बीच जो खास बात सामने आई वो रही कोरोना के दिशा निर्देश। जो साफ तौर पर हर पंचायत में माखौल उड़ता नजर आया। हालांकि सरकारी आदेश के मुताबिक मतदान के लिए पहुंचे मतदाताओं को वैक्सिनेट भी करना था। लेकिन व्यवस्था और और इनके ताम झाम धरे रह गए। उड़ गए तो सिर्फ कोरोना के सरकारी गाइड लाइन।