बिहार में लोगों को अभी और सताएगी ठंड, पछुआ हवा की वजह से बढ़ेगी कनकनी, दो दिनों तक कोल्ड डे अलर्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राज्या के सभी 38 जिलों में कोल्ड डे को लेकर बचाव की अपील की है। इस दौरान राज्य के सभी जिलों में सुबह के वक्त हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। पहाड़ों से आने वाली तेज ठंडी हवाओं की वजह से बिहार में कनकनी बढ़ गई है।

10 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा का प्रभाव

मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक हो रहा है। उत्तर पछुआ की रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ठंड भरी हवा की वजह से पूरे राज्या में अगले दो दिनों तक शीत दिवस सी स्थिति बने रहने की संभावना है। विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान हल्की से मध्य स्तर का कोहरा पूरे राज्य में सुबह के समय अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगा।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य के अधिकांश भागों में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहा। राज्य के कुछ शहरों में शीत दिवस की स्थिति बनी रही। इसमें गया, रोहतास, डेहरी और दरभंगा शामिल है। मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार से कनकनी बढ़ गई है।

Share This Article