दरियापुर में 22 वर्षीय युवक ने प्रेम प्रसंग में फंसी लगाकर जीवनलीला कर ली समाप्त

Jyoti Sinha

भागलपुर जिला के सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर में प्रेम प्रसंग में 22 वर्षीय मुन्ना कुमार हरि ने फंखे में झूल कर फांसी लगा कर अपना जीवन लीला समाप्त की ली जहां की घटना की जानकारी दोपहर को हुआ फांसी के फंदे पर झूलने से पहले युवक ने गर्लफ्रेंड से फोन पर बातचीत कर रहे थे तभी बात करते करते दोनों कहासुनी एवं विवाद हुआ साथ ही व्हाट्सएप के द्वारा चैट हुआ हैं जिसमें की दोनों में प्रेम प्रसंग के ही बात आ रहे हैं इसके बाद घर के अंदर कमरे में फांसी लगा ली सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी अंकज साह के मकान में भाड़े पर मृतक मुन्ना कुमार हरि एवं उसका छोटा भाई निहाल कुमार रह रहे थे दरियापुर निवासी रंजीत हरि के रिश्ते में नाती हैं.

जो कि तीन महीना से भाड़े के मकान में रह रहे थे मृतक मायागंज निवासी वसंत हरि का बड़ा पुत्र मुन्ना कुमार हरि हैं वही मुन्ना के गर्लफ्रेंड बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर निवासी शेखर हरि की पुत्री रानी कुमारी बताया जा रहा हैं जो कि दोनों एक दूसरे से एक साल से प्रेम प्रसंग करते थे मृतक मुन्ना कुमार हरि की मां का आरोप है कि खंजरपुर निवासी शेखर हरि की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो मुन्ना पर शादी का दबाव बना रही थी मां ने बताया लड़की दिल्ली मे रहती हैं, लड़की ने ही उसे फोन पर बात कर कहासुनी हुई और कुछ ऐसा बात बोला होगा तभी फांसी लगाया हैं मां ने ये भी बताया कि कुछ महीना पहले लड़की और उसके परिजनों ने धमकियां देना शुरू कर दी थी कई बार मायागंज घर पर भी आकर गोली मारने का धमकी दिया था जिसके डर से बेटा को ननिहाल दरियापुर भेज दिए रहने और साथ में देखरेख में छोटा बेटा निहाल कुमार को भी भेज दिए थे हम सब परिवार बोलबम चले गए और सुबह आते ही कॉल आया कि मेरा बेटा मुन्ना फांसी लगा ली है उस रात छोटा बेटा नानी के घर में सोया था उस रात फ्री होने के वजह से लड़की ओर मुन्ना में फोन पर बहस हुआ और घटना हुआ फिलहाल सजौर पुलिस ने मुन्ना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Share This Article