चुनावी साल में बिहार को ट्रेनों की सौगात, सहरसा से वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें जल्द दौड़ेंगी दिल्ली के लिए

Patna Desk

बिहार में चुनावी मौसम की आहट के बीच केंद्र और राज्य सरकार लगातार बड़े ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में सहरसा जिले को रेल कनेक्टिविटी के मामले में दो बड़ी सौगात मिलने वाली है। अब सहरसा से न सिर्फ अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी, बल्कि वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की भी तैयारी अंतिम चरण में है।इन दोनों ट्रेनों के शुरू होने से बिहारवासियों के दिल्ली सफर के विकल्प और भी बेहतर और सुविधाजनक हो जाएंगे। खास बात यह है कि दोनों ट्रेनें अलग-अलग मार्ग से दिल्ली जाएंगी, जिससे यात्रियों को अपनी सहूलियत के मुताबिक रूट चुनने में आसानी होगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस सहरसा से रवाना होकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू और लखनऊ होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन का ट्रायल पूरा हो चुका है और समय सारिणी भी जल्द ही जारी की जाएगी। अनुमान है कि मुजफ्फरपुर से दिल्ली तक का सफर महज 13 घंटे में तय हो सकेगा, जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी।वहीं दूसरी ओर, अमृत भारत ट्रेन भी सहरसा से दिल्ली के लिए चलाई जाएगी, लेकिन इसका रूट दरभंगा और सीतामढ़ी के रास्ते तय किया गया है। इसका रैक हाल ही में बिहार पहुंच चुका है और समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित एक रैली के दौरान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।इतना ही नहीं, इन दोनों ट्रेनों का मेंटेनेंस सहरसा स्टेशन पर ही किया जाएगा। इसके चलते न सिर्फ स्टेशन की सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

Share This Article