NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में भी नौवें चरण में आज 2 प्रखंडों में पंचायत चुनाव चल रहा है। सदर प्रखंड के 16 पंचायतों में 222 मतदान केंद्रों पर और सिधवलिया प्रखंड में 13 पंचायतों के 179 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सदर और सिधवलिया प्रखंड में कुल 29 पंचायतों में 3058 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिसमें सदर प्रखंड की 16 पंचायतों के 1370 और सिधवलिया प्रखंड की 13 पंचायतों के 1688 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2 लाख 20 हजार वोटर करेंगे। सुरक्षा के लिहाज से कुल 58 सेक्टर बनाए गए हैं। 29 ज़ोन और 6 सुपर ज़ोन बनाए गए हैं।
दोनों प्रखंडों में पहली बार पंचायत चुनाव में ईवीएम का प्रयोग हो रहा है। चार पदों मुखिया, जिप सदस्य, बीडीसी व वार्ड सदस्य के पद के लिए ईवीएम से वोटिंग हो रही है। जबकि दो पद सरपंच व पंच के लिए बैलेट पेपर से मतदान हो रहा है। इसको लेकर सभी वोटर अपने-अपने बूथ पर चार ईवीएम का बटन दबा और बैलेट पेपर पर मुहर लगाकर दो मतपेटिकाओं में डाल रहे हैं।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट…