भागलपुर सुलतानगंज में सफाई कर्मचारियों के बेतन में कटौती, पीएफ में घोटाला मामले को लेकर जन संसद के संगरक्ष अजीत कुमार ने उठाया आवाज |
इस मामले को लेकर जन संसद के संगरक्ष अजीत कुमार ने सफाईकर्मियों के सम्मान में जन संसद उतरा मैदान में सफाईकर्मियों के साथ नारेबाजी करते हुए मिडिया को बताया कि नगर परिषद सुलतानगंज के सभी सफाई कर्मचारियों को सही समय पर बेतन नहीं दिया जाता है और बेतन में कटौती किया जाता है| पीएफ में घोटाला कि शिकायत सफाईकर्मी के द्वारा कही गई है| और सफाईकर्मियों को सरफ, साबुन, भी नहीं दिया जाता है |जो ऐसे सफाईकर्मी के ऐजेसी कलपतरु को जल्द से जल्द ब्लेक लिस्टेड करते हुए ऐजेसी को हटाने की मांग कार्यपालक पदाधिकारी से किया गया| इस दौरान नगर परिषद सुलतानगंज के सभी सफाईकर्मी मौजूद थे.