जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कद्दुआ तरी गांव में शुक्रवार को पुलिस टीम पर ग्रामीणों और शराब तस्करों ने हमला कर दिया। पुलिस टीम शराब बनाने और बेचने की सूचना पर गांव पहुंची थी, तभी कई लोग लाठी-डंडों से उन पर टूट पड़े।
हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि थानेदार सहित कुछ जवानों को बचाना पड़ा। हमलावरों ने हथियार छीनने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने किसी तरह खुद को सुरक्षित किया और स्थिति को काबू में लाया।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मी भागते और खुद की सुरक्षा करते नजर आते हैं। हालांकि NEWS PR इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता ।
राजन की रिपोर्ट