भागलपुर खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र के नया गांव में सुनीता कुमारी का फंदे से लटकते हुए संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस ने शव बरामद किया है घटना को लेकर सुनीता का भाई वरुण ने बताया कि मेरी बहन को दहेज के लिए ससुराल वालों ने बहुत दिनों से प्रताड़ित करता था.
सुनीता ने हम लोगों के बीच यह चर्चा भी करती थी मेरी बहन का शादी 2 साल पूर्व विकास के साथ हुई थी शादी के बाद से ही लगातार मोटरसाइकिल का डिमांड विकास एवं विकास के परिवार वालों के द्वारा किया जाता था लेकिन हम लोग देने में असमर्थ थे जिसके बाद 30 जनवरी को मेरी बहन का ससुराल वालों ने मिलकर हत्या कर दिया और बहन के शव को फंदे से लटका दिया इसके बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा हम लोगों को सूचना दिया गया घटना के बाद से ससुराल वाला फरार है पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है ।परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।