मोतिहारी में नवनिर्वाचित मुखिया के पति की दबंगई, विरोधियों को घर में घुसकर पीटा, महिला को भी नहीं छोड़ा वीडियो वायरल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव चल रहा है। इस बार हिंसा की खबरें लगातार सामने आ रही है। जिलों में ऐसी घटना घटी है जिसमें दो प्रत्याशी समर्थक एक दूसरे से भीड़ गये है। कभी हारे हुए प्रत्याशियों ने अपना आक्रोश दिखाया है। ताजा मामला मोतिहारी जिले का है। यहां मुखिया पद पर जीते हुए महिला प्रत्याशी के पति बेकाबू हो गये। अपने समर्थकों के साथ विरोधी के घर पर हमला बोल दिया। एक परिवार को बुरी तरीके से पिटाई कर दी है। परिवार के 4 लोगों को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। इनमे से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घर में घुसकर पिटाई करने का वीडियो भी सामने आया है। मामला चकिया थाना क्षेत्र के बरमदिया पंचायत स्थित बनझुला गांव का है।

यहा दबंग मुखिया पति रामबाबू प्रसाद यादव ने चुनावी रंजिश में अपने विरोधी के घर पर हमला कर दिया। हमले में घायल मुकेश कुमार ने बताया कि रामबाबू प्रसाद यादव ने मुखिया चुनाव में उनका विरोध करने पर हमलोगों पर जानलेवा हमला किया। इसमें मेरे परिवार के 4 लोग मुकेश कुमार ,राकेश कुमार ,विश्वनाथ प्रसाद यादव और ललिता कुमारी घायल हो गए हैं। हमलोगों ने चकिया थाना को आवेदन दे दिया है। साथ ही बताया कि स्थानीय लोगों ने हमलोगों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया, यहां घायल मुकेश कुमार की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिये मुजफ्फरपुर हॉस्पिटल रेफर कर दिया है।

मोतिहारी से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट… 

Share This Article