मुंगेर में एसपी लिपि सिंह ने अपराधियों पर कसी नकेल, बरामद किए कई हथियार, 7 आरोपी गिरफ्तार

Sanjeev Shrivastava

मुंगेरः पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत संदलपुर गांव में कुछ अपराधियों का जमावड़ा हुआ है। संदलपुर गाँव में कैला यादव के गोदाम पर अपराधी जमा हुए थे। सूचना के बाद सदर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में दो छापामारी दल का गठन किया गया। सदर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार और एसआईओयू प्रभारी इंस्पेक्टर विनय सिंह शामिल थे। जिला आसूचना इकाई की टीम भी कार्रवाई में शामिल थी। दोनों टीमों द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मनोज यादव, कन्हैया यादव, राजू मंडल, छोटू चौधरी, रंजन कुमार, हेमंत सिंह और बंटी कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से बारह बोर की एक दोनाली मास्केट, 5 देशी पिस्तौल, 1 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ साथ कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे। पूछताछ में पता चला है कि किसी जमीन पर कब्जे के लिए एक वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी। अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में यह भी पता चला है कि मुंगेर शहर के एक विवादित जमीन पर कब्जे की तैयारी के लिए अपराधियों का जमावड़ा हुआ था और अपराधी जमीन पर कब्जे की योजना बना रहे थे। पूछताछ में यह भी पता चला है कि इनके द्वारा एक व्यक्ति की हत्या की योजना भी बनाई गई थी लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी से इनकी योजना विफल हो गई।

Share This Article