NEWSPR डेस्क। गर्मी के मौसम को देखते हुए पीएचडी विभाग अलर्ट हो गया है। गर्मी के मौसम में पेयजल की दिक्कत नहीं हो उसको देखते हुए क्यूआरटी टीम गठित किया गया है। टीम द्वारा जिले भर में घूमकर खराब चापाकल को दुरुस्त किया जाएगा।
डीएम, डीडीसी और पीएचडी के अधिकारियों ने टीम को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया है। बता दें कि ठंड का मौसम अब समाप्त हो गया है और गर्मी का मौसम अब धीरे धीरे शुरू हो चुका है। ऐसे में जिले में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो उसके लिए पीएचडी विभाग पूर्णरूप से अलर्ट हो गयी है।
वहीं आज समाहरणालय से डीएम नवीन कुमार ,डीडीसी और पीएचडी विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से चापानल मरम्मती दल को हरि झंडी दिखाकर सभी प्रखण्डों के लिए रवाना किया गया। डीएम नवीन कुमार ने बताया कि पीएचडी विभाग के निर्देशानुसार आज चापाकल मरम्मती दल को रवाना किया गया है। प्रत्येक प्रखण्डों के लिए अलग अलग टीम बनाई गई है जो पूरे जिले में सभी खराब पड़े चापानल को दुरुस्त कर चालू करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान टीम अपने अधिकारियों और तमाम लोगों से सूचना एकत्रित कर तुरंत पेयजल की समस्या का समाधान करेंगे।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट