नालंदा,बिहार थाना क्षेत्र के यादव छात्रावास के पास रविवार को बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर जख़्मी कर दिया गया। जख़्मी भैंसासुर मोहल्ला निवासी रामकृत यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार है। जख़्मी होने की सूचना पर डॉयल 112 की पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जख़्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
एएसआई भृगुनाथ प्रसाद ने बताया कि डॉयल 112 को सूचना मिला कि यादव छात्रावास के पास एक युवक को चाकू मार दिया है। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुचकर जख़्मी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। फिलहाल यह जानकारी नही मिल पाया है कि युवक को किस कारण से बदमाशों ने चाकू मारकर जख्मी किया है।