पटना में बालू से लदा नाव गंगा में पलटा, नाव पर सवार 11लोग गंगा के तेज लहरों में बहे

Rajan Singh

NEWSPR DESK- पटनासिटी, बड़ी खबर राजधानी पटना के आलमगंज स्थित गायघाट से आ रही है।महात्मा गांधी सेतू पूल के पाया नम्बर 43 के पास एक नाव जो कि बालू से लदा हुआ था बो गंगा के तेज लहरों में पलट गया है।उस नाव पर लगभग 11 लोग सवार थे जो नाव पलटने के साथ ही गंगा के तेज लहरों में समा गए।हालांकि बहा पर मौजूद लोगों ने जब देखा कि एक नाव पर सवार लगभग 11 लोग नाव सहित गंगा में डूब गए है.

तब तत्काल सूचना स्थानीय थाना और NDRF को दी गयी जिसके तुरन्त बाद NDRF के जवानों ने गंगा में उन सभी लोगो की खोजबीन में लग गए।हालांकि अच्छी बात यह रही कि 11 लोग में से 10 लोगो को NDRF के जवानों ने उन्हें सकुशल निकालने में कामयाब रहे लेकिन एक व्यक्ति अभी भी लापता बताया जा रहा है,लेकिन उस लापता व्यक्ति के8 तलास अभी भी जारी है।यह नाव हाजीपुर के तरफ से बालू लेकर आ रही थी और दीदारगंज के तरफ जा रही थी तभी अचानक यह हादसा हो गया.

Share This Article