राजधानी पटना में एक दिल दहला देने का मामला सामने आया है। जहां 23 वर्षीय युवक ने खुद को सर में गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। दरअसल यह पूरा मामला पटना के पीरबहोर थाना अंतर्गत नयागांव स्थित एक लॉज का है।जहां दो दिन पहले अपने भाई से मिलने आए युवक आदित्य रमन जो कि पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है। मृतक ने लॉज के बाथरूम में जाकर खुद को पिस्टल से सर में गोली मार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पिरबोहर थाने की पुलिस पहुंची और एफएसएल की टीम को सूचना दी। वही FSL की टीम भी मौके पर पहुंची जहां से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल को बरामद किया है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक दिल्ली में रहता था और डिलीवरी बॉय का काम करता है। वही मृतक युवक के भाई आदित्य अमन ने बताया कि दो दिन पहले ही दिल्ली से पटना मेरे से मिलने लॉज आया था।
आज सुबह के करीब 11:00 बजे बाथरूम के लिए गया। लेकिन काफी देर हुआ तो लॉज में रहने वाले युवकों को शक हुआ। जब लॉज के लड़को ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नही आया। तब युवको ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस पहुँच कर बाथरूम के दरवाजे तो तोरा तो देखा कि बाथरूम में रमन गिरा पड़ा है। नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि रमन ने खुद को सर में गोली मार ली है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है। सवाल यह है कि आखिर रमन ने पिस्टल कहा से लाया? आत्महत्या करने की क्या मंशा थी? जो कि रमण अपने दिल में ही राज दफन कर के चला गया।