NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा लिए दूसरे और तीसरे चरण में 32 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम प्रत्याशी सीधी टक्कर में हैं. यह वह सीटें हैं, जहां मुस्लिम मतदाता निर्णायक स्थिति में है.
इनमें से पांच सीटें ऐसी हैं, जहां महागठबंधन और एनडीए दोनों तरफ से मुस्लिम प्रत्याशी आमने-सामने हैं. इन दोनों गठबंधनों को 20 सीटों पर एआइएमआइएम सीधी टक्कर दे रही है. महागठबंधन के अधिकतर मुस्लिम प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ हैं.
कांटी, अमौर, अररिया, ठाकुरगंज और कोचाधामन में दोनों मुख्य गठबंधनों के प्रत्याशी मुस्लिम हैं. लिहाजा लड़ाई रोचक है. जानकारों के मुताबिक यह वह सीटें हैं जहां 30 फीसदी से अधिक मतदाता मुस्लिम हैं.
इसके अलावा नौतन, शिवहर, बरौली, गोपालगंज, दरभंगा ग्रामीण, मढ़ौरा, गौड़ा बौराम, ढाका, बिस्फी, फारबिसगंज, जोकीहाट, किशनगंज, बायसी, प्राणपुर, केवटी, जाले, औराई, सिकटा, नरकटिया, सुरसंड, सुपौल, कदवा, समस्तीपुर, बहादुरगंज, कसवा, बलरामपुर, सिमरी बख्तियारपुर और नाथनगर में मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.