सीवान के महावीरी झंडा मेले में हथिनी ने खोया आपा, पैसा लूट रहे अधेड़ को उठाकर पटका

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सीवान में रविवार को महावीरी झंडा मेला में देर रात एक हाथी ने अपना आपा खो दिया और एक अधेड़ को अपने सूंढ़ से उठा कर बीच सड़क पर पटक दिया। जिसके बाद अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसके बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पीड़ित की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड निवासी 50 वर्षीय नंदकिशोर के रूप में हुई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को सीवान शहर में महावीरी झंडा मेले को लेकर झांकी निकाली गई थी। इसमें हाथी घोड़ों के अलावा कई कलाकारों ने अपनी करतब से लोगों का मन मोह लिया।

बताया जाता है कि देर रात मेले में एक शख्स हथिनी को पैसा पकड़ा रहा था। इसी दौरान हथिनी ने आपा खो दिया और अधेड़ को अपने सूंढ़ से पकड़ कर ऊपर खींचने लगा। और सीधे सड़क पर पटक दिया। इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गया। मेला में शामिल लोग इधर-उधर भागने लगे। एक के बाद एक कई लोग भगदड़ में गिर गये। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की तत्परता के बाद माहौल को शांत कर लिया गया। वही पीड़ित अधेड़ को उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लेकर जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे देर रात पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।

नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड के रहने वाले नंदकिशोर अपनी पत्नी को लेकर महावीरी झंडा मेला दिखाने के लिए लेकर पहुंचा था। बताया जाता है कि देर शाम तक मेला में शिरकत करने के बाद रात करीब 8:00 बजे पत्नी के कहने पर नंदकिशोर ने मेला में शामिल हथिनी को 10 का नोट पकड़ाने लगा। जिसके बाद हथिनी ने उसे उठाकर पटक दिया। वहीं घटना के बाद एक दूसरे फीलवान ने बताया कि काफी शोर-शराबा और हथिनी को भूख लगने के बाद वह चिड़चिड़ा हो उठी थी। जिसके बाद उसने इस तरह का कदम उठाया।

Share This Article