NEWSPR DESK PATNA- राजधानी पटना में मानवता को शर्मसार कर देने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां एक पिता ने अपने ही बेटी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की है। इसके बाद पीड़ित बेटी ने इसकी शिकायत थाने मैं दर्ज कराई है। बेटी का आरोप है कि पिता की नीयत पहले से ही खराब थी लगातार संबंध बनाने का दबाव दे रहा था। पीड़िता ने कहा कि मेरे पिता पहले भी मेरे साथ गलत हरकत कर चुके है। वही हम और मेरी माँ को बाहर नही जाने देते थे घर के अंदर ही बंद करके रखते थे।
जब भी मै मना करती थी तो मेरे पिता मेरे साथ मारपीट करते थे जब मेरी माँ बचाने आती थी तो माँ के साथ भी मारपीट करते थे, मेरे पिता हमेशा शराब के नशे में रहते है। वही शिकायत मिलते ही जक्कनपुर थाने के पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है, और थाने लेकर पहुंची है यह पूरा मामला जक्कनपुर थाना अंतर्गत इंदिरा नगर इलाके का है। फिलहाल पुलिस आरोपी पिता और पीड़ित बेटी को थाने लेकर पहुंची है जहां आरोपी पिता से पुलिस पूछताछ कर रही है वहीं पीड़ित बेटी को आज उसके स्टेटमेंट लेने को लेकर कोर्ट में प्रस्तुत करेगी।