NEWSPRडेस्क। कोसी और पूर्वी बिहार की लाइफ लाइन कही जाने वाली भागलपुर स्थित विक्रमशिला सेतु पर शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। दरअसल पुल निगम विभाग द्वारा लगाई गई 100 लाइटों में से लगभग सभी लाइट खराब हो चुकी है। इसका कारण है कि पुल निर्माण निगम विभाग इस पुल की देखभाल करना भूल गया है। हर रोज इस पुल से 20 से 25 हजार छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं लेकिन रात के वक्त वाहन चालकों की सुरक्षा पूरी तरह से खतरे में है। भागलपुर से नवगछिया, खगड़िया,मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार ,किशनगंज समेत कई जिले की ओर वाहन इस पूल से होकर गुजरते हैं। लेकिन लाइट खराब होने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। ठंड के दिनों में घने कोहरे के बीच इससे बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। जिलाधिकारी ने पुल निर्माण निगम के अभियंता को सभी लाइटों को मरम्मत करने का निर्देश दिया था। लेकिन विभागीय स्तर से इसको लेकर कोई पहल नहीं की गई। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि पुल निर्माण निगम विभाग से बात कर रहे हैं। जल्द ही इसको ठीक कराया जाएगा।
रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर