सोमवार को बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक विभागीय कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई, जिसमें भारत सरकार के अधीन चल रही सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति और डीपीआर की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महात्मा गांधी सेतु के अंतिम बिंदु—BSNL चौक से लेकर पहाड़ी तक—जाम की समस्या को दूर करने के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए MoRTH और NHAI के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित कर एक स्थायी समाधान की दिशा में कार्य किया जाए।
मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि जाम की समस्या से निपटने के साथ-साथ एडवांस ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम (ATMS) को लागू करने की योजना भी बनाई गई है, जिससे ट्रैफिक पर रीयल टाइम निगरानी की जा सकेगी।
इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के संरेखण (alignment) कार्यों में तेजी लाने और सभी प्रक्रियाओं को तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि कई परियोजनाओं का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर लिया गया है, और इन पर जल्द ही जमीन पर काम शुरू हो जाएगा।
श्री नवीन ने संवेदकों (contractors) को निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने और समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने को लेकर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने दोहराया कि बिहार सरकार राज्य में मजबूत, आधुनिक और समावेशी सड़क नेटवर्क तैयार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है, जिससे विकास की गति और तेज हो सके।
इस समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव बी. कार्तिकेय धनजी, क्षेत्रीय पदाधिकारी श्री विष्णु मूर्ति, अभियंता प्रमुख सुनील कुमार, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी जितेंद्र कुमार, राष्ट्रीय उच्च पथ (दक्षिण) के मुख्य अभियंता उमाकांत रजक, तथा राष्ट्रीय उच्च पथ (उत्तर) के मुख्य अभियंता उमाशंकर प्रसाद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।