अंचल कार्यालय में युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश, कार्रवाई नहीं होने से था नाराज

Patna Desk

भागलपुर नारायणपुर अंचल कार्यालय में जमीन विवाद से जुड़ी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की पहाड़पुर गांव का रहने वाला पीड़ित युवक अरुण ठाकुर शिकायत लेकर अंचलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे वहां पर उसकी शिकायत नहीं सुनी गई तो वह जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की इस घटना में पीड़ित घायल हो गए उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार, अरुण ठाकुर अपने गांव पहाड़पुर में रोड किनारे बने शौचालय और बाथरूम को लेकर जमीन विवाद का सामना कर रहे हैं अरुण ने बताया कि जिस जमीन पर उनका शौचालय और बाथरूम बना था उस पर गांव के ही रंजय ठाकुर ने कब्जा कर लिया है.

इस मामले को लेकर अरुण ने अंचल अधिकारी से लेकर एसडीएम तक शिकायत की थी जांच के बाद एसडीएम ने धारा 133 के तहत अरुण के पक्ष में फैसला सुनाया था इसके बाद अरुण रोजगार के सिलसिले में प्रदेश बाहर चले गए लौटने पर देखा कि रंजय ठाकुर ने विवादित जमीन पर मकान निर्माण शुरू कर दिया है इसी को लेकर अरुण नारायणपुर अंचल कार्यालय पहुंचे थे वहां अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति में एक कर्मचारी ने उनका आवेदन स्वीकार किया था अरुण का आरोप है कि उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई वह दोबारा अंचल कार्यालय पहुंचे तो कर्मचारियों ने उनके आवेदन को अस्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने कोई आवेदन दिया ही नहीं इससे क्षुब्ध होकर अरुण ने अंचल कार्यालय परिसर में ही जहर खा लिया घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अरुण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Share This Article