ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों को जीआरपी के द्वारा दिया जा रहा है टोकन

Patna Desk

भागलपुर दीपावली और महापर्व छठ की समाप्ति के बाद भागलपुर जंक्शन से अन्य राज्यों में रोजगार और नौकरी करने वाले वापस लौटने लगे हैं। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। स्टेशन के टिकट खिड़कियों पर यात्रियों की लंबी कतार लगी है। कई यात्री तत्काल टिकट लेने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर सुबह से ही खड़े नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसे लोग भी हैं जो छठ पर अपने प्रदेश आए थे उन्हें ट्रेनों में सीट नहीं रहने के कारण चिंता सता रही है।

भागलपुर से वापस जाने के लिए ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है लोग सामान श्रेणी में जा रहे हैं इससे सामान श्रेणी में लोगों की भारी भीड़ हो जा रही है। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष व्यवस्था बनाई है ।भागलपुर जीआरपी के द्वारा सभी यात्रियों को एक टोकन दिया जा रहा है जो की ट्रेनों के गेट पर टोकन दिखाने के बाद जीआरपी के द्वारा यात्रियों को सेट मुहैऊ कराया जा रहा है ।इससे यात्री को थोड़ी कम परेशानी हो रही है। भागलपुर से दिल्ली जा रहे यात्री ने कहा कि भागलपुर स्टेशन पर जीआरपी के द्वारा जो टोकन की व्यवस्था की गई है उसे हम लोगों को काफी सहूलियत हो रही है।

Share This Article