NEWSPR डेस्क। बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के द्वारा तारापुर अनुमंडल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया। वहीं हेल्थ वैलनेस सेंटर कुमरसार एवं चंदुकी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजलपुर का भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने किया। इस मौके पर विधायक राजीव कुमार सिंह डीएम नवीन कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं प्रतिनिधी मौजूद रहे। शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के क्रम में यह एहसास किया गया कि स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत संरचना के मामले में स्थिति कमजोर हैं। इसको देखते हुए देश के प्रधानमंत्री ने राज्य के 126 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा जिन जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट की कमी थी वहां इसे स्थापित करने का निर्देश दिया गया।
कोरोना के दूसरे फेज में सबसे ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन की ही हुई। मुंगेर के अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन नहीं था और तारापुर में था। मुंगेर मुख्यालय में आईटीसी, सरकार के स्तर से तथा रेलवे द्वारा भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए। खड़कपुर अनुमंडल में भी ऑक्सीजन प्लांट जल्द चालू किए जाएंगे। कई जगहों पर अतिरिक्त पीएचसी, पीएससी स्वास्थ्य केंद्र भवन का भी निर्माण कराया जा रहा है। टेटिया बंबर और असरगंज में भव्य अस्पताल भवन का निर्माण प्रारंभ है।
मंत्री सम्राट चौधरी ने जिले में 100 से अधिक जगहों पर अस्पताल भवन निर्माण कराने को लेकर जमीन उपलब्ध कराने पर जिलाधिकारी को धन्यवाद किया। भारत सरकार से उन्हें एक हजार करोड़ रुपया मिला है। जिसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च करेंगे।
मुंगेर से मों इम्तियाज की खबर