अभिनेता सोनू सूद के घर इनकम टैक्स ने मारा छाप, घर, ऑफिस और होटल सहित 6 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। बुधवार सुबह 6 बजे से जारी कार्रवाई करीब देर रात तक करीब 20 घंटे चली। आयकर विभाग ने सोनू सूद के घर, ऑफिस और होटल सहित 6 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। इनकम टैक्स के सर्वे के दौरान सोनू सूद के घर में सोनू सूद और उनके परिवार के अलावा पूरा स्टाफ मौजूद था। सोनू सूद के घर से जब इनकम टैक्स के अधिकारी निकल रहे थे तो उस दौरान कुछ फाइल्स भी उनके हाथ में थी। हालांकि सोनू सूद के घर से इनकम टैक्स के अधिकारियों को क्या कुछ हासिल हुआ है, यह अभी तक सामने नही आया है।

मुंबई के ओशिवरा के Casablanca बिल्डिंग के 6वें मंजिल पर सोनू सूद का घर है. यहां इनकम टैक्स विभाग की टीम बुधवार सुबह 6 बजे पहुंची। सोनू सूद और उनके स्टाफ से पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने टैक्स चोरी के मामले में जांच करने के लिए उनके ठिकानों पर पहुंच कर सर्वे किया था। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की यह जांच की कार्रवाई मुंबई और लखनऊ के कम से कम आधा दर्जन ठिकानों पर की गई। इस दौरान आयकर विभाग ने अभी तक किसी चीज को सीज नहीं किया है।

गौरतलब है कि कि कोविड महामारी के दौरान लोगों की जमकर मदद करके सोनू सूद मीडिया और आम लोगों की जमकर प्रशंसा हासिल कर चुके हैं. कोरोना महामारी के दौरान सोनू ने बड़ी संख्‍या में घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की आर्थिक मदद की थी. उन्‍होंने ऐसे मजदूरों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए भोजन, वाहन आदि का इंतजाम भी किया था।

Share This Article