मुजफ्फरपुर : कोरोना के बीच मुजफ्फरपुर के कई प्रखंडों में बाढ़ का प्रकोप है, हालांकि नदियों के जलस्तर में कमी के कारण लोगों को बाढ़ से कुछ राहत तो मिली है, लेकिन जिस तरह लगातार बारिश हो रही उससे जन-जीवन तो अस्त-व्यस्त हो ही रहा है, साथ ही बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है।
जिलें में लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले से गुजरने वाली नदियां बागमती, गंडक व लखनदेई नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई तो निचले क्षेत्रो में बाढ़ का पानी फैल जाएगा और दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाएगा जिससे लोग अपना आशियाना छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे।
आपको बता दें कि शहर से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी अब शहर के निचली हिस्सो को प्रभावित कर रही है, जिससे कई परिवार घर छोड़कर उच्चे स्थानों पर जाने को मजबूर है। जनाकारी के अनुसार मौसम विभाग ने भी अगले कई घण्टों के लिए बिहार के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट